Connect with us

Brahmakumaris chandigarh

राजयोगिनी बी.के. उत्तरा दीदी एवं राजयोगिनी अनीता दीदी को योग महोत्सव 2025 में सम्मानित

Published

on

राजयोगिनी बी.के. उत्तरा दीदी एवं राजयोगिनी अनीता दीदी को योग महोत्सव 2025 में सम्मानित किया गया

पंचकूला | 27 मई 2025

मंगलवार, 27 मई 2025 को पंचकूला स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 से 25 दिन पूर्व योग महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। यह महोत्सव आयुष विभाग, हरियाणा सरकार एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा ‘सूर्य नमस्कार-2025’ के विजेताओं के सम्मान समारोह के रूप में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भ्राता नायाब सिंह सैनी ने राजयोगिनी बी.के. उत्तरा दीदी (डायरेक्टर, पंजाब ज़ोन) एवं राजयोगिनी अनीता दीदी (डायरेक्टर, पंचकूला) को उनकी निःस्वार्थ सेवा, अडिग समर्पण एवं मानवता के आध्यात्मिक उत्थान के प्रति आजीवन प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘सूर्य नमस्कार-2025’ अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए 264 प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया।

इस समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • कुमारी आरती सिंह राव – आयुष एवं स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा
  • श्री सुधीर राजपाल, IAS – अतिरिक्त मुख्य सचिव, आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग
  • श्री संजीव वर्मा, IAS – निदेशक, आयुष विभाग
  • डॉ. जयदीप आर्य – अध्यक्ष, हरियाणा योग आयोग
  • डॉ. रोशन लाल – उपाध्यक्ष, हरियाणा योग आयोग

मुख्यमंत्री सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा योग आयोग का गठन प्रदेश में योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है, और हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है जहाँ योग को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने योग महोत्सव 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण चरण बताया। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों एवं योग आयोग के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए।

सूर्य नमस्कार-2025’ महोत्सव भारत की प्राचीन योग विरासत को जन-जन तक पहुँचाने का एक सशक्त प्रयास रहा, जो समाज के हर वर्ग को योग से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

 

Brahmakumaris chandigarh

चंडीगढ़-ग्लोबल डिवाइन लाइट हाउस” का विधिवत उद्घाटन

Published

on

By

विश्व को दिशा देने में सक्षम ब्रह्माकुमारी मिशन : ज्ञान चंद गुप्ता 

श्रेष्ठ संकल्पों से की गई सेवा महान : चक्रधारी दीदी


चंडीगढ़, 15 अक्टूबर। ब्रह्माकुमारी संस्थान मिशन के नव-निर्मित “ग्लोबल डिवाइन लाइट हाउस” का विधिवत उद्घाटन अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और दिव्यता के वातावरण में सेक्टर 27 स्थिति रामलीला मैदान में संपन्न हुआ। विश्वास जताया गया कि नवनिर्मित आध्यात्मिक केंद्र साधकों की आत्मिक जागरूकता, शांति और सकारात्मक परिवर्तन के द्वार साबित होगा। कार्यक्रम में प्रेरणादायक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।
सेक्टर 27-बी स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘ग्लोबल डिवाइन लाइट हाउस’ का शुभारंभ रामलीला ग्राउंड में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस विशाल कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा के साथ हुई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं, गणमान्य अतिथि और विभिन्न राज्यों के ब्रह्माकुमारी केंद्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लेकर नये भवन को “आध्यात्मिक प्रकाश का स्तंभ” बताया। उन्होंने कहा कि  ब्रह्माकुमारी संस्थान का यह शांति मिशन भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को नई दिशा देने की क्षमता रखता है। यह केंद्र समाज में सकारात्मक सोच और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करेगा।
संस्थान के माउंट आबू स्थिति मुख्यालय की चीफ मोहनी दादी और जयंती दीदी ने अपने वर्चुअल संदेशों में नए केंद्र को “सच्चे अर्थों में आत्मिक प्रकाश का स्रोत” कहा और इसके माध्यम से समाज में प्रेम, शांति और करुणा के विस्तार की कामना की।
कार्यक्रम में संस्था की दिल्ली महिला विंग की चेयरपर्सन राजयोगिनी चक्रधारी दीदी ने कहा कि सेवा भाव और श्रेष्ठ संकल्पों से किया गया हर कार्य महान होता है। डिवाइन लाइट हाउस अंधकार में भी आशा की किरण बनकर चमकेगा।
कार्यक्रम की आयोजक बी के पूनम ने भावपूर्ण स्वागत भाषण में कहा कि यह केंद्र उन साधकों के लिए एक दिव्य ऊर्जा केंद्र होगा, जो आत्मिक उन्नति और मन की शांति की खोज में हैं। यह स्थान कालांतर परमात्मा की याद में तपस्या का तीर्थ बन जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने कहा कि भाग्य हमारे कर्मों से बनता है, संयोग से नहीं। यह केंद्र लोगों को अपने जीवन के सही उद्देश्य की ओर प्रेरित करेगा
संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से पहुंचे संस्था के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शांतनु ने इस केंद्र को आत्मिक जागरण की नई शुरुआत बताया।उन्होंने समाज पर पड़ने वाले  इसके प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि केंद्र में आध्यात्मिक जानकारी के साथ-साथ लोगों के जीवन में दिव्य परिवर्तन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। बी के मेहरचंद ने कहा कि यह केंद्र आने वाली पीढ़ियों के लिए आध्यात्मिक शिक्षा, नैतिक मूल्यों और आंतरिक शक्ति का समर्पित मंच बनेगा।
माउंट आबू से आए भाई विवेक ने कहा कि परमात्मा की याद हमारे जीवन को स्वर्ग बना सकती है।  प्रयागराज से आईं राजयोगिनी मनोरमा दीदी ने कहा कि विश्व परिवर्तन की शुरुआत आत्म-परिवर्तन से होती है। यह केंद्र आत्मिक विकास के लिए एक आदर्श तीर्थ बनकर उभरेगा।
निदेशक पंजाब जोन प्रेम दीदी व उत्तरा दीदी ने कहा कि चंडीगढ़ के आध्यात्मिक केंद्र में  आत्मिक शांति मिलेगी, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और स्व परिवर्तन के माध्यम से विश्व परिवर्तन की ओर एक मजबूत कदम बढ़ेगा। इस भव्य समारोह में फादर परमानंद, राधेश्याम गर्ग, मेहर चंद, रामनाथ, एंकर विवेक के अलावा हरियाणा और पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों सेवाधारी बहन-भाइयों ने भाग लिया।  कार्यक्रम के समापन पर भ्राता कर्मचंद द्वारा सभी अतिथियों, सेवाधारियों और आयोजकों के प्रति आभार किया।

Continue Reading

Brahmakumaris chandigarh

Chandigarh 46C : Blood Donation Camp

Published

on

By

चंडीगढ़ 22.08.2025* – सेक्टर 46 बी चंडीगढ़ के सेवा केंद्र आनंद निकेतन ने विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर *पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज* में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया । यह शिविर दादी प्रकाशमणि जी की 18वी पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था l जिसका उदेश्य रक्तदान के माध्यम से जरुरतमंदो की मदद करना और समाज में भाईचारे की भावना को मज़बूत करना था l इस शिविर में भारी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिनमें विकलांग भाई बहनों से लें कर पुलिस अफसरों तक शामिल थे ।
दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का उद्घाटन गुरप्रीत गाबी (क्षेत्रीय कॉउंसलर), बिनू डोगरा (कॉलेज की प्रिंसिपल मैडम), सत्याजीत (एन. एस. एस. इंचार्ज), संजय मेहंदीरत्ता (लायन सुप्रीम क्लब के चार्टर प्रेजिडेंट), राजेंदर जैन (सेवा भारती के प्रेजिडेंट), अनूप सरीन (भारतीय संस्कृत ज्ञान के प्रेजिडेंट ) / बीके पूनम दीदी (केंद्र प्रभारी), बीके शिफाली बहन और बीके मोनिका दीदी द्वारा किया गया।
शिविर में रक्त दाताओं के लिए कुल टोटल 10 टेबल लगाये गए l सेवा केंद्र द्वारा अल्प आहार का पूरा प्रबन्ध किया गया l अंत में उनको ईश्वरीय सौगात एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया l
सभी रक्त दाताओं को अध्यात्मिक एवं साइंस प्रदर्शनी द्वारा ईश्वरीय ज्ञान भी दिया गया l साइंस प्रदर्शनी द्वारा स्ट्रेस और कंसन्ट्रेशन लेवल चेक किया गया तथा मैडिटेशन के माध्यम से उसको कैसे ठीक कर सकते हैं उसकी विधि भी समझायी गयी l
शिविर में कुल टोटल 62 यूनिट रक्त एकत्र किया गया । ब्लड बैंक – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल सेक्टर- 32 द्वारा डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने रक्तदान करने वालों की जांच की और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की।
 केंद्र प्रभारी बी के पूनम दीदी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने रक्तदान का महत्व बताया कि रक्तदान महा दान हैँ, और यह एक ऐसी चीज हैँ जो किसी साधन द्वारा किसी फैक्ट्री या लबोरटरी में बनाई नहीं जा सकती l आप यह अनमोल सौगात दें कर किसी की ज़िन्दगी बचा सकते हैं l अंत में दीदी ने रक्तदान के दौरान शुभ संकल्प लेने के लिए कहा कि हम शुद्ध पवित्र आत्मा हैँ हमारा रक्त जिसमें भी जाये वो भी शुद्ध पवित्र आत्मा बन जाये l
अंत में दीदी ने शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से समाज में रक्त की कमी को दूर करने में मदद मिलती है।
Continue Reading

Brahmakumaris chandigarh

Raksha Bandhan Celebration from Chandigarh

Published

on

By

  1. Sh. Nayab Singh Saini – Hon’ble Chief Minister, Haryana
  2. Sh. Harbhajan Singh ETO – Hon’ble Minister for Power, Public Works (PWD & B&R), Punjab
  3. Sh. Sanjay Tandon – Member National Executive, BJP, Co-Incharge, BJP Himachal
  4. Sh. Jatinder Malhotra – State President, BJP, Chandigarh

Chandigarh Administration:

  1. Sh. Rajeev Verma, IAS – Chief Secretary, UT Chandigarh
  2. Sh. Diprava Lakra, IAS – Finance Secretary, UT Chandigarh
  3. Ms. Prerna Puri, IAS – Education Secretary, UT Chandigarh
  4. Sh. Amit Kumar, IAS – Commissioner, MC, UT Chandigarh
  5. Sh. Swapnil M. Naik, IAS – Secretary, Hospitality, UT Chandigarh
  6. Ms. Anuradha S. Chagti, IAS – Secretary, Social Welfare & Women & Child Development, UT Chandigarh
  7. Sh. Sorabh Kumar Arora, PCS – Director, Cultural Affairs, UT Chandigarh
  8. Sh. Rubinderjit Singh Brar, PCS – Director, Higher Education, UT Chandigarh
  9. Ms. Radhika Singh, HCS – Director, Food & Supplies, Consumer Affairs, UT Chandigarh

Punjab and Haryana Government:

  1. Sh. K. A. P. Sinha, IAS – Chief Secretary, Punjab
  2. Sh. Vijay Namdeorao Zade, IAS – Secretary, Expenditure, Punjab
  3. Sh. Abhinav Trikha, IAS – Administrative Secretary, Tourism & Cultural Affairs, Punjab
  4. Sh. Amit Dhaka, IAS – CEO, Bureau of Investment Promotion, Punjab
  5. Sh. Mohammad Tayyab, IAS – Secretary, Punjab
  6. Smt. Neelima, IAS – Chief Executive, Punjab Energy Development Agency
  7. Shri. Varinder Kumar Sharma, IAS – Secretary, Food Civil Supplies & Consumer Affairs, Punjab
  8. Sh. Harish Nayar, IAS – Addl. Chief Electoral Officer, Punjab
  9. Sh. Ghanshyam Thori, IAS – Spl. Secretary, Health & Family Welfare, Punjab
  10. Sh. Sandeep Hans, IAS – Director, Social Justice Empowerment & Minorities, Punjab
  11. Sh. Keshav Hingonia, IAS – Special Secretary, Social Security, Punjab
  12. Sh. V.K. Meena, IAS – Principal Secretary, Social Justice Empowerment and Minorities (SC/BC Welfare), Punjab
  13. Ms. Amrit Singh, IAS – Director, Employment Generation, Skill Development & Training, Punjab
  14. Smt. Gurpreet Kaur Sapra, IAS – Secretary, Personnel, Punjab
  15. Sh. Ravinder Singh, IAS – Addl. Secretary, Labour, Punjab
  16. Sh. Nirmal Ouseppachan, IAS – Addl. Secretary, Coordination, Punjab
  17. Sh. Moneesh Kumar, IAS – Spl. Secretary, Technical Education & Industrial Training, Punjab
  18. Sh. Nilkanth S. Avhad, IAS – Principal Secretary, Water Supply & Sanitation, Punjab
  19. Sh. Dilraj Singh Sandhawalia, IAS – Secretary, Health & Family Welfare, Punjab
  20. Sh. C. Sibin, IAS – Chief Electoral Officer, Punjab
  21. Sh. Amit Mahajan, PCS – OSD to Chief Secretary, Punjab
  22. Sh. Uma Shankar Gupta, IAS – Spl. Secretary, Rural Development & Panchayats, Punjab
  23. Dr. Kamal Kumar Garg, IAS – Addl. Secy., Food Civil Supplies & Consumer Affairs, Punjab
  24. Dr. S.P. Anand Kumar, IFS – Spl. Secy., Sports & Forest, Punjab
  25. Sh. Deepankar Garg, PCS – Deputy Secy., General Administration & Coordination, Punjab
  26. Ms. Shashi Prabha Dwivedi, IPS – Spl. DGP (Railways), Punjab
  27. Sh. Arpit Shukla, IPS – Spl. DGP (Law & Order), Punjab
  28. Sh. S. S. Srivastava, IPS – Special DGP, Security, Punjab
  29. Dr. Naresh Kumar Arora, IPS – Special DGP, Human Rights, Punjab
  30. Sh. A. S. Rai, IPS – ADGP, Traffic, Punjab
  31. Sh. Ishwar Singh, IPS – Spl. DGP (HRD), Punjab
  32. Sh. Roop Kumar Arora, IGP, Prisons, Punjab
  33. Dr. Jaswinder Kaur Sohal – Chairman, Human Rights, Punjab
  34. Sh. Arun Kumar Gupta, IAS – Principal Secretary to Chief Minister, Haryana
  35. Sh. Pankaj Nain – Spl. Officer (Community Policing and Outreach), Haryana
  36. Dr. Jainder Singh Chhilar, IAS – Spl. Secretary, Finance, Haryana
  37. Sh. S. K Jain, IPS – DGP Haryana (Retd.)
  38. Sh. Mandhir Singh, PPS – Assistant IGP, Security Wing, Punjab

Judiciary Personnel (Punjab and Haryana High Court):

  1. Justice Aman Chaudhary
  2. Justice Vikram Aggarwal
  3. Justice Jagmohan Bansal

Additionally, the Brahma Kumari Sisters extended Baapdada’s Rakhi blessings to inmates and staff of various orphanages, schools for the deaf and dumb, schools for the blind, police stations, and numerous schools and colleges across the Chandigarh region.

Continue Reading

Brahmakumaris Chandigarh