Connect with us

Brahmakumaris chandigarh

श्रीमद भगवद गीता का व्यावहारिक स्वरूप” – Usha Didi

Published

on

8th Smriti Divas of Rajyogini BK Achal Didi Ji a 4 day grand program was organised on “श्रीमद भगवद गीता का व्यावहारिक स्वरूप”  by Brahma Kumaris Chandigarh from 6th to 9th October 2022. Rajyogini BK Usha Didi (Madhuban) was the speaker for this program.

Around 3000 souls benefited from this event. Parallely “परमात्म अनुभूति शिविर ” was organised in the morning sessions. Around 150 souls benefited and did shivir.

The program was inaugurated on 6th October evening by Justice Mrs. Daya Chaudhary- President of Punjab State Consumer Disputes Redressal Commission, Justice Mr. A.N Jindal, Mayor- Mrs. Sarabjeet Kaur, Deputy Mayor- Sh. Anoop Gupta, Justice Sh. S.K. Aggarwal, Rajyogini Usha Didi, Rajyogini Prem Didi – Punjab Zone Incharge, Rajyogini Uttra Didi-Punjab Zone Incharge and Rajyogini Vijay Didi(Jind).

Brahmakumaris chandigarh

Launching Ceremony : Self Empowerment to Nation Empowerment

Published

on

By


Live: Launching Ceremony : Self Empowerment to Nation Empowerment | Chandigarh | 18-11-2025 | 10 AM

Continue Reading

Brahmakumaris chandigarh

चंडीगढ़-ग्लोबल डिवाइन लाइट हाउस” का विधिवत उद्घाटन

Published

on

By

विश्व को दिशा देने में सक्षम ब्रह्माकुमारी मिशन : ज्ञान चंद गुप्ता 

श्रेष्ठ संकल्पों से की गई सेवा महान : चक्रधारी दीदी


चंडीगढ़, 15 अक्टूबर। ब्रह्माकुमारी संस्थान मिशन के नव-निर्मित “ग्लोबल डिवाइन लाइट हाउस” का विधिवत उद्घाटन अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और दिव्यता के वातावरण में सेक्टर 27 स्थिति रामलीला मैदान में संपन्न हुआ। विश्वास जताया गया कि नवनिर्मित आध्यात्मिक केंद्र साधकों की आत्मिक जागरूकता, शांति और सकारात्मक परिवर्तन के द्वार साबित होगा। कार्यक्रम में प्रेरणादायक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।
सेक्टर 27-बी स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘ग्लोबल डिवाइन लाइट हाउस’ का शुभारंभ रामलीला ग्राउंड में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस विशाल कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा के साथ हुई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं, गणमान्य अतिथि और विभिन्न राज्यों के ब्रह्माकुमारी केंद्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लेकर नये भवन को “आध्यात्मिक प्रकाश का स्तंभ” बताया। उन्होंने कहा कि  ब्रह्माकुमारी संस्थान का यह शांति मिशन भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को नई दिशा देने की क्षमता रखता है। यह केंद्र समाज में सकारात्मक सोच और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करेगा।
संस्थान के माउंट आबू स्थिति मुख्यालय की चीफ मोहनी दादी और जयंती दीदी ने अपने वर्चुअल संदेशों में नए केंद्र को “सच्चे अर्थों में आत्मिक प्रकाश का स्रोत” कहा और इसके माध्यम से समाज में प्रेम, शांति और करुणा के विस्तार की कामना की।
कार्यक्रम में संस्था की दिल्ली महिला विंग की चेयरपर्सन राजयोगिनी चक्रधारी दीदी ने कहा कि सेवा भाव और श्रेष्ठ संकल्पों से किया गया हर कार्य महान होता है। डिवाइन लाइट हाउस अंधकार में भी आशा की किरण बनकर चमकेगा।
कार्यक्रम की आयोजक बी के पूनम ने भावपूर्ण स्वागत भाषण में कहा कि यह केंद्र उन साधकों के लिए एक दिव्य ऊर्जा केंद्र होगा, जो आत्मिक उन्नति और मन की शांति की खोज में हैं। यह स्थान कालांतर परमात्मा की याद में तपस्या का तीर्थ बन जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने कहा कि भाग्य हमारे कर्मों से बनता है, संयोग से नहीं। यह केंद्र लोगों को अपने जीवन के सही उद्देश्य की ओर प्रेरित करेगा
संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से पहुंचे संस्था के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शांतनु ने इस केंद्र को आत्मिक जागरण की नई शुरुआत बताया।उन्होंने समाज पर पड़ने वाले  इसके प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि केंद्र में आध्यात्मिक जानकारी के साथ-साथ लोगों के जीवन में दिव्य परिवर्तन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। बी के मेहरचंद ने कहा कि यह केंद्र आने वाली पीढ़ियों के लिए आध्यात्मिक शिक्षा, नैतिक मूल्यों और आंतरिक शक्ति का समर्पित मंच बनेगा।
माउंट आबू से आए भाई विवेक ने कहा कि परमात्मा की याद हमारे जीवन को स्वर्ग बना सकती है।  प्रयागराज से आईं राजयोगिनी मनोरमा दीदी ने कहा कि विश्व परिवर्तन की शुरुआत आत्म-परिवर्तन से होती है। यह केंद्र आत्मिक विकास के लिए एक आदर्श तीर्थ बनकर उभरेगा।
निदेशक पंजाब जोन प्रेम दीदी व उत्तरा दीदी ने कहा कि चंडीगढ़ के आध्यात्मिक केंद्र में  आत्मिक शांति मिलेगी, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और स्व परिवर्तन के माध्यम से विश्व परिवर्तन की ओर एक मजबूत कदम बढ़ेगा। इस भव्य समारोह में फादर परमानंद, राधेश्याम गर्ग, मेहर चंद, रामनाथ, एंकर विवेक के अलावा हरियाणा और पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों सेवाधारी बहन-भाइयों ने भाग लिया।  कार्यक्रम के समापन पर भ्राता कर्मचंद द्वारा सभी अतिथियों, सेवाधारियों और आयोजकों के प्रति आभार किया।

Continue Reading

Brahmakumaris chandigarh

Chandigarh 46C : Blood Donation Camp

Published

on

By

चंडीगढ़ 22.08.2025* – सेक्टर 46 बी चंडीगढ़ के सेवा केंद्र आनंद निकेतन ने विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर *पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज* में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया । यह शिविर दादी प्रकाशमणि जी की 18वी पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था l जिसका उदेश्य रक्तदान के माध्यम से जरुरतमंदो की मदद करना और समाज में भाईचारे की भावना को मज़बूत करना था l इस शिविर में भारी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिनमें विकलांग भाई बहनों से लें कर पुलिस अफसरों तक शामिल थे ।
दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का उद्घाटन गुरप्रीत गाबी (क्षेत्रीय कॉउंसलर), बिनू डोगरा (कॉलेज की प्रिंसिपल मैडम), सत्याजीत (एन. एस. एस. इंचार्ज), संजय मेहंदीरत्ता (लायन सुप्रीम क्लब के चार्टर प्रेजिडेंट), राजेंदर जैन (सेवा भारती के प्रेजिडेंट), अनूप सरीन (भारतीय संस्कृत ज्ञान के प्रेजिडेंट ) / बीके पूनम दीदी (केंद्र प्रभारी), बीके शिफाली बहन और बीके मोनिका दीदी द्वारा किया गया।
शिविर में रक्त दाताओं के लिए कुल टोटल 10 टेबल लगाये गए l सेवा केंद्र द्वारा अल्प आहार का पूरा प्रबन्ध किया गया l अंत में उनको ईश्वरीय सौगात एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया l
सभी रक्त दाताओं को अध्यात्मिक एवं साइंस प्रदर्शनी द्वारा ईश्वरीय ज्ञान भी दिया गया l साइंस प्रदर्शनी द्वारा स्ट्रेस और कंसन्ट्रेशन लेवल चेक किया गया तथा मैडिटेशन के माध्यम से उसको कैसे ठीक कर सकते हैं उसकी विधि भी समझायी गयी l
शिविर में कुल टोटल 62 यूनिट रक्त एकत्र किया गया । ब्लड बैंक – गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल सेक्टर- 32 द्वारा डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने रक्तदान करने वालों की जांच की और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की।
 केंद्र प्रभारी बी के पूनम दीदी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने रक्तदान का महत्व बताया कि रक्तदान महा दान हैँ, और यह एक ऐसी चीज हैँ जो किसी साधन द्वारा किसी फैक्ट्री या लबोरटरी में बनाई नहीं जा सकती l आप यह अनमोल सौगात दें कर किसी की ज़िन्दगी बचा सकते हैं l अंत में दीदी ने रक्तदान के दौरान शुभ संकल्प लेने के लिए कहा कि हम शुद्ध पवित्र आत्मा हैँ हमारा रक्त जिसमें भी जाये वो भी शुद्ध पवित्र आत्मा बन जाये l
अंत में दीदी ने शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से समाज में रक्त की कमी को दूर करने में मदद मिलती है।
Continue Reading

Brahmakumaris Chandigarh