Azadi ke Amrit Mahotsav
Peace March in collaboration with Municipal Corporation Chandigarh

A unique program “Peace March” was organised by Brahma Kumaris Chandigarh in collaboration with Municipal Corporation, Chandigarh on 21st February 2022 at Sector 17, Plaza (Heart of city Chandigarh) with the theme “Clean India Mission”.
The program was a one and half hour peace march covered by around 500 BKs and 23 Angels of Baba spreading vibrations of peace and culminated with a program on “Clean India Mission” with Municipal Corporation.
VIPs:
1) Ms. Sarabjit Kaur-Mayor, MC Chandigarh
2) Ms. Anindita Mitra, IAS- MC Commissioner
3) Sh.Narinder Sharma- Chief Engineer, MC
4) Sh. Saurabh Joshi- Area councillor
5) Members of the market welfare association of Sector 17.
News in detail:
आतंरिक और बाहरी स्वच्छता से ही बदलाव संभव,शहर वासियों से सहयोग की अपील|
स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज सेक्टर 17 प्लाज़ा में ब्रह्मा कुमारी संस्था और चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| नगर निगम शहर में सफाई और स्वच्छता के लिए प्रयासरत है और वहीं ब्रह्मा कुमारी संस्था की मुख्या शिक्षाएं हैं अपने विकारों को दूर कर मन को स्वच्छ बनाना| इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही दोनों संस्थाओं का साथ मिलकर लोगों को सहयोग के लिए प्रेरित करना था| किसी भी शहर के विकास और उत्थान के लिए आतंरिक और बाहरी स्वच्छता का होना अत्यंत ही आवश्यक है| ये दोनों एक दूसरे के पूरक हैं|
कार्यक्रम की शुरुआत मेंसुबह 11 बजे सेक्टर 17 के प्लाज़ा में करीब 500 ब्रह्म कुमारी भाई बहनों ने श्वेत वस्त्रों में शांति यात्रा निकाली| हर दुकान के आगे से गुज़रते हुए बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से बैनर्स और पर्चों के ज़रिये शांति और स्वछता का सन्देश दिया| बहुत सी बहनों और कुमारियों ने फरिश्तों का रूप धारण कर दुकानों में जाकर शांति सन्देश दिया| यह पूरी यात्रा करीब 90 मिनट में संपन्न हुई जिसकी शोभा देखते ही बनते थी|
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सरबजीत कौर मुख्य अतिथि थीं और उनके अलावा मंच पर चंडीगढ़ निगम कमिशनर श्रीमती अनिंदिता मित्रा, चीफ इंजीनियर श्री नरिंदर शर्मा, सेक्टर 17 के कॉउन्सलर श्री सौरभ जोशी व मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबर्स उपस्थित थे| ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की ओर से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उत्तरा दीदी, ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी और ब्रह्माकुमारी कविता दीदी भी मंच पर मौजूद रहे|
शांति यात्रा के बाद अनीता दीदीनेउपस्थित जनसमूह को मैडिटेशन करवाई और कुमार अर्जुन ने बहुत ही मधुर स्वर में स्वच्छता एंथम गाया|
कमिशनर अनिंदिता मित्रा जी ने अपने सम्बोधन में अपने अंदर की सफाई के साथ साथ अपने आस पास की सफाई पर ध्यान देने की बात कही| उन्होंने हाल ही में अपने इंदौर के दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा की वहां जो सबसे खास बात उनके देखने में आयी वो थी वहां के निवासिओं की सफाई अभियान में सहभागिता| हर नागरिक चाहे वो दुकानदार हो या खरीददार, उनको अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास साफ़ नज़र आया| हर कार व गाडी में एक छोटा डस्टबिन पाया जो व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी का बहुत ही सुन्दर एहसास दिलाता है| चंडीगढ़ वासियों से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग की अपील की| निगम तो अपना काम कर रहा है लेकिन जब तक लोगों की सफाई में रूचि नहीं होगी, शहर कैसे साफ़ रह पायेगा| ज़िम्मेदारी सबको बराबर ही उठानी पड़ेगी| ब्रह्मा कुमारी संस्था की इस पहल की उन्होंने सराहना की तथा उम्मीद जताई की संस्था की भाई बहन अपने आस पास की लोगों से सफाई रखने की बात ज़रूर सांझा करेंगे|
उत्तरा दीदी ने बाहरी और आतंरिक सफाई को एक दूसरे का पूरक बताया| उन्होंने कहा की शुरुआत खुद से ही करनी पड़ेगी| अगर हमारा मन दूसरों की लिए शुभ भावना रखे है, तभी हम घर की बहार अपने शहर देश और विश्व को स्वच्छ देखने की सपने को साकार कर सकते हैं| शिव बाबा से शक्ति लेकर अपने मन को स्वच्छ बनाते चलें और आतंरिक व बाह्यीय सशक्तता से धीरे धीरे फिर से भारत सोने की चिड़िया बन जायेगा|
कॉउन्सलर श्री सौरभ जोशी ने ब्रह्मा कुमारी संस्था का तहे दिल से उनकी तन से मन से और जन से सेवाओं के लिए शुक्रिया किया| उन्होंने कहा की स्वच्छ भारत अभियान की ज़रुरत ही इसलिए पड़ी क्योंकि अपने आस पास के वातावरण को साफ़ रखने की हम अपनी व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी को पूरा नहीं करते| चंडीगढ़ को कभी क्लीन &ग्रीन सिटी कहा जाता था लेकिन जिन शहरों में गन्दगी के ढेर लगे रहते थे, उनमे जागरूकता आयी लेकिन हम अपनी ही अनदेखी के चलते स्वच्छ शहरों की गिनती में पिछड़ते गए| उन्होंने कहा की ब्रह्मा कुमारी संस्था के भाई बहन अध्यात्म के तल पर बहुत स्वच्छ हैं और नगर निगम आपसे यह अपेक्षा रखता है की बाहरी स्वछता पर भी सहयोग दें|
महापौर सरबजीत कौर ने भी शहर के निवासियों से अपने घर आंगन और शहरमेंआस पास सफाई रखने की अपील की और सभी को यह शपथ दिलवाई की अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे| सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न ही करेंगे और दूसरों को भी इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित करेंगे| बाज़ार जाते हुए कपडे या जूट का थैला इस्तेमाल करेंगे और अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए पूरा योगदान देंगे|
English:
As part of the country-wide SwachhtaAbhiyan to ensure cleanliness and maintain standards in hygiene, the Brahmakumaris and the Chandigarh municipal corporation collaborated to create awareness among all, and get better results.
The two major and most-important organisations came upon a single platform as both work on the same basic principles. The MC wants to create a better City Beautiful on the outside, so that residents can breathe easy and well.
The Brahmakumaris intend to achieve the same objective of cleanliness within the minds and soul of the human mind and body. The organisation aims to ensure that it can cleanse humans of all kinds of inner demons and dirt like ego, anger, worry or irritation etc.
The programme of the day started at 11am on Sector 17 with a march organized in the plaza. Around 200 shops were covered by the group, comprising senior members of the organisation as well. The team carried placards and banners on both peace and cleanliness that resonated well with the shopkeepers and other visitors to the sector. Mayor Sarabjit Kaur was the chief guest at the function, with other dignitaries like MC commissioner AninditaMitra and UT Chief Engineer Narinder Sharma also taking centre-stage. Area councillor Saurabh Joshi and members of the market welfare association of Sector 17 were also present. From the Brahmakumaris, BK Uttara , BK Anita and BK Kavita were present.
After the peace march, BK Anita took the gathering through a session of meditation.
Addressing the session, MC commissioner Mitra said, “A highlight of my recent trip of Indore was the way residents and the common man there were participants to their cleanliness effort. Every car there had a small dustbin to ensure no one needed to throw trash out of a moving vehicles. This is something I want implemented here.”
BK Uttara said, “Only if we are at peace and have clean thoughts inside of us, can we ever dream of a pristine and spic and span outside, in our environment. We need to empower ourselves through Shiv Baba and virtuous conduct to bring cleanliness, both within and outside of ourselves.”
Councillor of Sector 17 Saurbah Joshi said, “I thank Brhmakumaris from the core of my heart. The need for a cleanliness campaign is only because we do not take it as a personal responsibility to ensure cleanliness. We need to ensure that our internal and external environments are always clean.”
Mayor Sarabjit made everyone take an oath to contribute to the cleanliness of surroundings. Single-use plastic is not be used at any cost. Simple habits like carrying a jute bag for purchases of daily needs will work wonders.”
Azadi ke Amrit Mahotsav
Chandigarh-Brahma Kumari Sisters tied sacred Rakhi to the Dignitaries

Brahma Kumari Sisters tied sacred Rakhi to the following dignitaries/organizations on the auspicious occasion of Raksha Bandhan.
Chandigarh Administration
Ø Sh. Rajeev Verma, IAS, Adviser to the Administrator (UT), Chandigarh
Ø Sh. Vinay Pratap Singh, IAS- Deputy Commissioner, UT, Chandigarh
Ø Sh. Kuldeep Kumar, Mayor Chandigarh
Ø Sh. Hari Kallikkat, IAS, Secretary, Food & Supplies and Consumer Affairs and Legal Metrology, UT, Chandigarh.
Ø Sh. Rupesh Kumar, IAS, Special Secretary House Allotment Committee,U.T, Chandigarh
Ø Ms. Anuradha S. Chagti, IAS – Secretary, Social Welfare & Women & Child Development, UT, Chandigarh
Ø Sh. Nitish Singla, PCS SDM, East, Chandigarh
Ø Sh. Amandeep Singh Bhatti, PCS, Add. Deputy Commissioner, UT, Chandigarh
Ø Ms. Khushpreet Kaur, DANICS- Assistant Estate Officer-II, UT, Chandigarh
Ø Sh. Harsuhinder Pal Singh Brar, PCS- Director, School Education, UT, Chandigarh
Ø Padam Shree R.K. Saboo- Chairman, KDDL & Former President Rotary International Ltd.
Ø Ms. Palak Goel, DANIPS- DSP/HQR, UT Chandigarh
Punjab and Haryana Government
Ø Sh. K. A. P. Sinha, IAS- Spl. Chief Secretary cum FC, Revenue & Rehabilitation, Punjab
Ø Sh. Sarvjit Singh, IAS- Special Chief Secy. Sports and Youth Services, Punjab
Ø Sh. Alok Shekhar, IAS- Additional Chief Secretary, Rural Development & Panchayats, Punjab
Ø Sh. J. M. Balamurugan, IAS- Additional Chief Secretary, Defence Service Welfare, Punjab
Ø Sh. V.P.Singh, IAS- Principal Secretary, Technical Education & Industrial Training, Punjab
Ø Sh. Vikas Garg, IAS- Principal Secretary, Food Civil Supplies & Consumer Affairs, Punjab
Ø Sh. Ajoy Kumar, IAS -Principal Secretary, Health & Family Welfare, Punjab
Ø Smt. Alaknanda Dayal, IAS – Secretary, Revenue and Rehabilitation, Punjab
Ø Sh. Kumar Rahul, IAS – Secretary, Jails (Pb.)
Ø Sh. Arshdeep Singh Thind, IAS- Secretary, Revenue and Rehabilitation, Punjab
Ø Sh. Manvesh Singh Sidhu, IAS- Secretary, Labour, Punjab
Ø Sh. V.K.Meena, IAS, Secretary Defence Services Welfare, Punjab
Ø Sh. Mohammad Tayyab, IAS- Director, Treasury & Accounts (Pb.)
Ø Sh. Keshav Goel, PCS- Deputy Secretary to Chief Minister (Pb.)
Ø Sh. Sandeep Hans, IAS -Special Secretary, Personnel, Punjab
Ø Sh. Abhinav Trikha, IAS – Secretary, Health & Family Welfare, Punjab
Ø Sh. Keshav Hingonia, IAS- Special Secy., Revenue and Rehabilitation, Punjab
Ø Sh. Ajay Arora, IAS – Addl. Secy., Social Justice, Empowerment & Minorities, Pb.
Ø Sh. Amandeep Bansal, IAS- Director, Punjab State Lotteries
Ø Ms. Nazli Jafri Shayin, IA&AS – Principal Accountant General (Audit), Punjab
Ø Ms. Shashi Prabha Dwivedi, IPS, Spl. DGP (Railways), Punjab
Ø Sh. Arpit Shukla, IPS – Sh. Arpit Shukla, IPS
Ø Sh. L. K. Yadav, IPS – ADGP cum Director –Bureau of Investigation, Punjab
Ø Sh. A. S. Rai, IPS- ADGP, Traffic, Punjab
Ø Sh. Munish Chawla, IPS- ADGP, SCRB, Punjab
Ø Dr. Ashok Khemka, IAS – Additional Chief Secretary, Archives and Printing & Stationery, Haryana
Ø Sh. Jai Krishan Abhir, IAS- Special Secretary, Rural Development, Haryana
Ø Ms. Hema Sharma, IAS- Additional Chief Electoral Officer, Haryana
Ø Sh. S. K Jain, IPS, DGP Haryana
Judiciary Personnel ( Punjab and Haryana High Court)
Ø Justice Aman Chaudhary
Ø Justice Vikram Aggarwal
Defence Personnel
PCDA (Principal Controller of Defence Accounts) Program on “Emotional Wellness and Meditation” and Raksha Bandhan were celebrated by the 300 personnel of PCDA (Western Command).
The following two programmes were organized in the premises of Rajyoga Bhawan sector 33, Chandigarh as part of the divine rakhi celebrations:-
VIP’s Program: More than 100 VIPs graced the rakhi occasion in the evening. The Vehicle of Nasha Mukt Bharat Abhiyan for De-addiction services in Chandigarh was also inaugurated. A few of the key guests included the following:-
Ø Dr. Ashok Khemka, IAS – Additional Chief Secretary, Archives and Printing & Stationery, Haryana
Ø Justice A.N Jindal (Retd.), Former Judge-Punjab and Haryana High Court
Ø Mr. Sanjay Tandon, Member, National Executive, Co-Incharge BJP Himachal
Ø Sh. V.K.Meena, IAS, Secretary Defence Services Welfare, Punjab
Ø Sh. R.K. Taneja, IAS, Retired
Many senior consultants, doctors, social workers, advocates and businessmen.
Azadi ke Amrit Mahotsav
“Spiritual Empowerment for Kindness and Compassion

Under the umbrella theme of Azadi ka Amrit Mahotsav two grand programmes were organised at Tagore Theatre, Chandigarh on 23rd and 24th April 2022 by Brahma Kumaris Chandigarh.
1) An Awakening talk on “Being Stable in an Unstable World” by BK Shivani Didi on 23rd April 2022
The program was inaugurated by H.E. Sh. Bandaru Dattatreya – Hon’ble Governor of Haryana through deep prajwalan. BK Uttra Didi-Zonal Head Punjab Zone, BK Shivani Behn, BK Anita Behn and BK Kavita Behn were also present on Dais. After the inauguration Shivani behn gave a discourse on the topic “Being Stable in an Unstable World”
Around 1000 new souls participated in this event including many Punjab and Haryana High Court Judges, Add. Distt. & Session Court Judges, IAS & IPS Officers, Politicians and Doctors.
2) Launching of the year 2022 as the Year of “Spiritual Empowerment for Kindness and Compassion” on 24th April 2022
The theme of this year’s services of Brahma Kumaris ” Spiritual Empowerment for kindness and Compassion” was launched by H.E. Sh. Banwarilal Purohit – Hon’ble Governor Punjab and Administrator, UT, Chandigarh through deep prajwalan on 24th April 2022 at Tagore Theatre Chandigarh. BK Uttra Didi-Zonal Head Punjab Zone, BK Shivani Behn, BK Anita Behn and BK Mahinder Bhai-Manager Administration-Global Hospital & Research Centre were also present on Dais. After the launching ceremony Shivani behn gave a discourse on the topic “Spiritual Empowerment for Kindness and Compassion”
Around 1000 new souls participated in this event including Sh. Dharam Pal, IAS- Adviser to the Administrator Chandigarh, Sh. J.M. Balamurugan, IAS- Principal Secretary to Governor Punjab, Sh. Sanjay Tondon- State President BJP, Mrs. Sarabjit Kaur- Mayor, many Punjab and Haryana High Court Judges, Add. Distt. & Session Court Judges, IAS & IPS Officers, Politicians and Doctors.
News in detail
BEING STABLE IN AN UNSTABLE WORLD
अस्थिर-अशांत दुनिया में स्थिर-शांत होना|
ॐ शांति |
चंडीगढ, 24 अप्रैल-ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा आज टैगोर थिएटर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विश्व विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्मा कुमारी शिवानी बहन मुख्य वक्ता
रहीं और पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के एडमिनिस्ट्रेटर श्री बनवारीलाल पुरोहित ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की|
ब्रह्मा कुमारी अनीता दीदी ने संस्था की सेवाओं में इस वर्ष के विषय Spiritual Empowerment For Compassion and Kindnessके बारे में अवगत करवाया | उसके बाद सभी मंचासीन हस्तियों ने दीप प्रज्वलित किया|मंच का सञ्चालन ब्रह्मा कुमारी कविता दीदी ने किया | मंच पर इनके अलावा पंजाब ज़ोन की डायरेक्टर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उत्तरा दीदी मौजूद रहीं |
राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहितने समाज के प्रति संस्था की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कीब्रह्माकुमारी संस्था महिलाओं द्वारा संचालित ऐसी सशक्त संस्था है जिसका पूरे विश्व में कोई दूसरा विकल्प नहीं| उन्होंने कहा की इस संस्था के साथ उनका रिश्ता बहुत ही पुराना है और भारत में तकरीबन हर जगह जहाँ उन्होंने काम किया, वे इस संस्था के साथ जुड़े रहे | जैसे सनातन धर्म पूरे विश्व के कल्याण की बात करता है, वैसे ही विश्व कल्याण के हेतु ये धर्म ध्वज इस संस्था की बहिनों ने उठा रखा है | उन्होंने कहा की आज हम यहाँ ज्ञान के लिए ही इकट्ठा हुए हैं क्योंकि ज्ञान से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है जो अपने को भीतर से मज़बूत करने के लिए ज़रूरी है | इसमें “अस्थिर जगत में स्थिरता” पर आयोजित यह सेमिनार महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा ।
महामहिम बनवारीलाल पुरोहित जी ने बड़े ही विश्वास से कहा की जिस किसी की भी परमात्मा पर श्रद्धा है, उसे संस्था की बहिनों पर ज़रूर गर्व होगा जो पवित्रता की जीती जागती मिसाल हैं | उन्होंने सादगी भरा जीवन जिसमें इच्छाएं सीमित हों और बिना लालच के कमाए हुए धन से परिवार को पालने की बात कही | ज़िन्दगी में किसी से भी दग़ा नहीं करना क्योंकि दग़ा किसी का सगा नहीं होता और वो ऊर्जा लौट कर आती है | हमारे पास प्रेम और करुणा से भरा संवेदनशील मन होना चाहिए और इस बात का उदाहरण उन्होंने गौतम बुद्ध और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से भी दिया | उन्होंने कहा की भारत का भविष्य बहुत उज्जवल है और जैसा काम हमारी ब्रह्माकुमारी बहिनें कर रही हैं, वह दिन दूर नहीं की बहुत जल्दी भारत विश्वगुरु हो जायेगा | बस हमें परमात्मा में विश्वास, सत्कर्म और विचारों में करुणा रखनी है|
जो पहली कम्युनिकेशन हमसे दूसरे को जाती है वो हमारी वाइब्रेशंस या हमारे आभामंडल की ऊर्जा है जो तत्काल दूसरे को और दूसरों से हमारे रिश्तों को प्रभावित करती है | हमारी वाइब्रेशंस ही हमारी खुशबू है| – ब्रह्मा कुमारी शिवानी दीदी
हमारा औरा, हमारी वाइब्रेशंस, हमारे कर्म हमेशा हमारे साथ साथ चलते हैं| वो ऊर्जा हमेशा हमारे आस पास है| हमारी वाइब्रेशंस परफ्यूम की तरह हैं जिसे चुनते तो हम हैं लेकिन सूंघते दूसरे हैं | वाइब्रेशंस दिखती नहीं पर महसूस होती हैं और वही हमारा संस्कार हैऔर हमारा लक्ष्य यही होना चाहिए की हम अपनी वाइब्रेशंस कोसकरातमक कैसे बनायें|कुछ ऐसे ही सटीक और भावविभोर करने वाले शब्द थे सबकी चहेती ब्रह्मा कुमारी शिवानी दीदी के |
उन्होंने कहा की आज जिस हॉल में हम सब बैठे हैं वहां की वाइब्रेशंस किसी अन्य जगह से बेहतर होंगी क्योंकि हम कुछ देर से यहाँ श्रेष्ठ संकल्पों की बात कर रहे हैं| लेकिन हो सकता है इसी हॉल में शाम को कुछ और माहौल हो तो यहाँ की वाइब्रेशंस एकदम बदल जाएँगी, हो सकता है लोग भी वही हों| इसका मतलब हमारे भीतर की स्थिति पर ही हमारे बाहर का संसार निर्भर करता है| हर जगह हर भूमि हर देश की अपनी वाइब्रेशंस होती हैं| अगर हमारा मन सशक्त है तो हम अपनी ऊर्जा के प्रभाव से जगह और इंसान की ऊर्जा को भी प्रभावित कर सकते हैं और यदि हमारी आत्मा कमज़ोर है तो हम एकदम दूसरे से प्रभावित हो जाते हैं|जैसा हमारा संकल्प होगा वैसी ही हमारी ऊर्जा होगी| जो हम देखते हैं जो हम खाते हैं जो हम सुनते हैं जैसा हम सोचते हैं, वैसा ही हमारा संस्कार बनता जाता है | संस्कार से ही संस्कृति और संस्कृति से ही संसार निर्मित होता है|जैसे हम अपने खाने का, अपने शरीर का ध्यान रखते हैं वैसे ही सकारत्मक सोच हमारे मन की खुराक है| अच्छा मानसिक स्वास्थ्य भी होना उतना ही ज़रूरी है जितना शारीरिक स्वास्थ्य| खाने की कहें तो केवल मुंह के खाने की बात नहीं, हम आँखों से क्या खा रहे हैं, कानों से क्या खा रहे हैं सब हमारे विचारों और संस्कारों को प्रभावित करता है |
हम देखते हैं हमारे अपने ही हमारे आस पास अगर किसी दुःख से गुज़र रहे हैं, हमारे समझने पर भी उनकी स्थिति नहीं सुधरती| उसका एक कारण यह की हम उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं जो केवल शब्द मात्र ही हैं जबकि हमें जो संस्कार पैदा करना है अपने मन अपनी वाणी में, वह है प्रेम दयालुता व करुणा का| उस कमज़ोर आत्मा को समझ तो है, शक्ति नहीं है और शक्ति उसे हमारी करुणा से मिलेगी हमारी बुद्धिजीवी बातों से नहीं|
जब एक अनजान व्यक्ति हमारी वाइब्रेशंस से प्रभित हो सकता है तो वो क्यों नहीं जो हमारे सब से करीब है|आप देखते हो दो अलग अलग घरों में एक ही नस्ल के पालतू पशु विभिन्न व्यवहार करते हैं| ऐसे ही एक जैसे पौधे भी अलग तरह से खज़िलते मालूम होते हैं क्योंकि हर घर के लोगों का संस्कार भिन्न है, हर घर का वातावरण भिन्न है|
इसी तरह हमारी वाइब्रेशंस का सीधा प्रभाव हमारे अपने बच्चों पर पड़ता है| हमारे बच्चे जो हैं वो हमारी वाइब्रेशंस का नतीजा है|
हम न अपनी शारीरिक ताक़त न ही अपनी बुद्धि अपने बच्चों को दे सकते हैं लेकिन अगर हम भावनात्मक रूप से समर्थ और सशक्त हैं तो वो संस्कार हमारे बच्चों में अपने आप चला जायेगा जिससे वे अपने जीवन में और बेहतर इंसान बन पाएंगे|जिस भी चीज़ पर हम अपना समय और अपना ध्यान डाल देते हैं, वह हमारी ज़िन्दगी में मज़बूती पकड़ लेती है|हमें अपनी वाइब्रेशंस को इतना सशक्त बनाना है की हम किसी के भी संपर्क में आएं, बिना प्रभावित हुए हमारी ऊर्जा से उस आत्मा की वाइब्रेशंस को भी शक्ति मिले|
कुछ साल पहले ही हम देखें तोपाएंगे कि हमारे पूर्वक आज से ज्यादा स्वस्थ और मानसिक अशांति रहित जीवन यापन करते थे। उस समय ये बीमारियाँ और मनोविज्ञानी लोगों की कोई आवश्यकता ही नहीं होती थी। इसका मुख्य कारण था कि तब लोगों के दिमाग में, मन में इतनी आशांति, चिंता नहीं होती थी। इसी कारण से लोग खुद को स्वस्थ रखने में सफल होते थे। किसी भी काम को ठीक प्रकार से करने के लिए मन को स्थिर करना अनिवार्य होता है।मन की चंचलता स्थिर करने के लिए राजयोग ध्यान हीएक मात्र उपाय है जिससे रोज़ थोड़ा थोड़ा अभ्यास करने से मन को स्थिर रख सकते हैं|भागदौड़ भारी ज़िन्दगी में खुद के लिए थोड़ा सा वक़्त हम ज़रूर निकालें, अच्छे विचार से अच्छे संस्कार व अच्छा चिंतन मन में चलाएं, अपने पास बैठ अपने से बात करें|सुबह सुबह फ़ोन व्हाट्सएप्प फेसबुक ये बिलकुल नहीं करना है| उस समय अपने को केवल सकारात्मक विचारों की ऊर्जा से चार्ज करना है|अच्छे संस्कार से ही अच्छा परिवार व समाज बनेगा और मानव जीवन खुशहाल हो पायेगा|
शिवानी दीदी ने कुछ बातें सिखाईं जो जीवन में हमारा नज़रिया बदलने में सहायक होंगी|
मैं एक शक्तिशाली आत्मा हूँ| मैं सदा शांत और प्रसन्न हूँ|
मेरा हमेशा देने का संस्कार है, मांगने का नहीं|
मेरे पास पर्याप्त समय है, मेरा हर काम आराम से पूरा होता है|
जो हम देखते सुनते पढ़ते हैं, उसका चुनाव मेरे हाथ में है|
जो मेरे जीने का तरीका होगा, वही संस्कार बन जायेगा|
दूसरे पर राज करने से पहले अपने पर स्वराज्य ज़रूरी है|
-
Brahmakumaris chandigarh2 years ago
9th International Yoga Day Celebration at Chandigarh
-
Brahmakumaris chandigarh2 years ago
Chandigarh- Shiv Jayanti Flag Hoisting and Public Program
-
Brahmakumaris chandigarh2 years ago
Drug De-addiction Campaign launched by Governor Punjab
-
Brahmakumaris chandigarh1 year ago
Disability Equality, Protection and Conservation Campaign
-
Brahmakumaris chandigarh1 year ago
Women – The Flag Bearers of Swarnim Bharat (Maha Shivratri and International Women’s Day Programme)
-
Brahmakumaris chandigarh1 year ago
-
Brahmakumaris chandigarh12 months ago
NMBA (Nasha Mukt Bharat Abhiyan) Training in Chandigarh by Medical Wing
-
Brahmakumaris chandigarh1 year ago
Mahashivratri – Flag Hosting Programme at Rajyoga Bhawan Sector-33A, Chandigarh on 8th March 2024