Connect with us

News

London – ​Bharat Gaurav Award to ​Br BK Amir Chand of Chandigarh & BK Sudesh Didi of Germany

Published

on

Jamini Behn, Amirchand Bhai, Sudesh Didi with Baroness Verma -Parliamentary Under-Secretary UK (Department for International Development)
Bharat Gaurav Award is a Life Time Achievement Award organised by Sanskrit yuva Santha presented to outstanding professionals and dignitaries for their extra-ordinary accomplishments, philanthropic work and contributions to humanitarian causes. Now in its sixth year, the award ceremonies for the fourth time took place at the British Parliament Houses of Commons in London, UK. Such dignitaries from various sectors of our society including technology, media, film industry, Arts and Culture, businesses, Social, spiritual, medical, industry and Environment, those present are mostly of Indian origin from around the world. These individuals are honored and acknowledged for their extra ordinary achievement which impacts the world affairs, community, country as a whole and in particular their work adds to the glory of Bharat; thus knows as The Glory of Bharat Award.

Prominent and high profile Indians from around the world are invited, this year there were dignitaries from 17 Countries including USA , Canada, UK, Italy, Spain, Germany, Australia, Kuwait many other countries participated in the felicitation programme which was held at the House of Common, British Parliament UK on 13th April 2018.

It was very colorful and joyous event filled with love and feeling of pride that we all belong to ‘That One Bharat, the Mother Land’ and at the end we all paid our respect by singing the Indian National Anthem and everyone saluted to the land of Bharat by greeting ‘Bharat mata ki Jai!’

The presenter of of Award from Parliament were Baroness Verma and The Deputy High commissioner Mr Dinesh Patnaik, along with the few members of the organising team of Bharat Award including Mr Ganesia and Mr Suresh Mishra founder of the Bharat Gaurav Award and Robert G Davies UK, Director – Reech Sports Cymru Ltd.. ​​BK Amir Chand Coordinator of Punjab zone, India and BK Sudesh, European Co-ordinator were awarded on behalf of Brahma Kumaris World Spiritual University.

Brahmakumaris chandigarh

Drug De-addiction Campaign launched by Governor Punjab

Published

on

By

26 नवंबर चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा नशा मुक्ति पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया।  पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक, महामहिम श्री बनवारी लाल पुरोहित जी ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर नशा मुक्ति अभियान का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंजाब और चंडीगढ़ को नशा मुक्ति की या ले कर जाना है। ये कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी संस्था के नॉर्थ ज़ोन के पूर्व निदेशक भाई अमीर चंद जी के तीसरे स्मृति दिवस पर आयोजित किया गया था।
श्री बनवारी लाल पुरोहित जी ने धर्म की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि समाज में और नशे को रोकने के लिए कानून पुलिस और बॉर्डर पर बीएसएफ सभी अपना काम तत्परता से कर रहे हैं लेकिन जन-जन में जागृति और होश लाने का काम केवल धर्म ही कर सकता है। भारत की संस्कृति बहुत विशाल और प्राचीन है और केवल धार्मिक प्रवृत्ति हमारी संस्कृति को कायम रखती है और ब्रह्माकुमारी संस्था जिसकी सेवाएँ जन कल्याण के लिए समर्पित हैं, आज इस संस्था के भाई बहन सभी ऋषि मुनियों के समान हैं जो समाज में जागृति ला रहे हैं और आगे भी लाते रहेंगे।
अपनी ज़िंदगी में तंबाकू के सेवन को छोड़ने को याद करते हुए उन्होंने बताया की किस तरह नागपुर में गायत्री यज्ञ में वे सपरिवार शामिल हुए और यज्ञ के आखिर में उनकी पत्नी ने एक बुरी आदत छोड़ने को कहा तो उन्होंने हमेशा के लिए तंबाकू का सेवन छोड़ दिया। जब परमात्मा को ही वायदा कर दिया तो उसके बाद उस बुराई को दोबारा ज़िंदगी में कभी नहीं आने दिया। इसी तरह ब्रह्माकुमारी भाई बहन जब किसी को इस नशे से मुक्त होने का संदेश देंगे तो अवश्य ही उनके कहे शब्दों में वो ताकत होगी जिसका सम्मान किया जाएगा। भगवान के दूत जब लोगों को शिक्षा देंगे तो उसका असर होगा ही।
भारत की तरक्की देखते हुए पड़ोसी देशों को ईर्ष्या होती है। प्रत्यक्ष रूप से भले ही वो भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकते, लेकिन परोक्ष रूप से देश की युवा पीढ़ी को नशे की आदत से बर्बाद करने का षडयंत्र रच रहे हैं। उस षड्यंत्र को विफल करना ही हमारा काम है। सरकार अपनी ताकत ज़रूर लगा रही है और ब्रह्माकुमारी संस्था की तरफ से जन कल्याण हेतु जनता को जागृत करने की जो कोशिश की जा रही है, वह सराहनीय है। बहुत से घर परिवार इसी नशे के चलते बर्बाद हुए हैं। गांव की महिलाएं तक नशे के खिलाफ जुलूस निकालती हैं क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों को नशे के हाथ खोया है।
भगवद्गीता को सभी स्मृतियों पुराणों और वेदों से ऊपर बताया गया है क्योंकि गीता स्वयं भगवान के श्रीमुख से निकली हुई शिक्षा है और उसे भगवान ने मानव हित के लिए समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि इस संस्था ने धर्म की जड़ को संभाल रखा है। जैसे स्वामी विवेकानंद जी ने कहा की कितनी संस्कृतियाँ आईं और लुप्त हो गईं लेकिन हमारी संस्कृति आज भी कायम है क्योंकि हमारी प्रवृत्ति धर्म की तरफ है। धर्म को सींचने का काम ये संस्था बखूबी कर रही है। जैसे गेहूं में से कंकड़ को साफ किया जाता है वैसे ही ये संस्था समाज के गलत तत्वों को ठीक करने में अग्रणी है। नशा और ड्रग्स बढ़ रहे हैं ये व्यापक सच्चाई है और इसके लिए जागृति बहुत जरूरी है। उन्हें ब्रह्माकुमारी संस्था को उनकी सेवाओं के लिए बधाई दी और समाज उत्थान में सदा अपना साथ देने की बात कही।
जयपुर से खास पधारे राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी ने ” Blissful Life through the Art of Positive Change ”  विषय पर अपने सुंदर वक्तव्य में सदा शुभ भावना रखने पर जोर दिया। उन्होंने सरल शब्दों में दान और पुण्य में भेद बताया। दान आसान है, कोई भी कर सकता है लेकिन पुण्य आपके मन की शुभ भावनाओं के संकल्प से आता है। सदा कल्याणकारी सोच ही पुण्य है। नफ़रत किसी इंसान का संकल्प नहीं होना चाहिए। शुभ भावना से धर्म हमेशा रक्षा करता है। चिंतन को बदलना है और उसके लिए राजयोग ध्यान सबसे सरल और सुंदर मार्ग है।
इसके अलावा मंच पर संस्था की नॉर्थ ज़ोन की निदेशक राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रेम दीदी और राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उत्तरा दीदी, संस्था के मेडिकल विंग के सेक्रेटरी भाई बनारसी लाल शाह भी उपस्थित रहे और जनसमूह को सम्बोधित किया। मंच का संचालन ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी ने किया।
अंत में पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक, महामहिम श्री बनवारी लाल पुरोहित जी एवं चंडीगढ़ के महापौर श्री अनूप गुप्ता  जी  ने  नशा  मुक्त  भारत अभियान की सेवाओं  के लिए तैयार  किए गए रथ का भी उद्धघाटन किया।
Continue Reading

Brahmakumaris chandigarh

9th International Yoga Day Celebration at Chandigarh

Published

on

By

1) Brahma Kumaris Chandigarh organized a collective program on the occasion of 9th International Yoga Day at Terraced Garden, Sector 33-A, Chandigarh. Municipal Councilor Smt. Anju Katyal and Smt. Prem Lata was on dais along with BK Uttra Didi, BK Anita Didi and BK Kavita Didi. This year’s theme was, ‘Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam’.

2) Chandigarh Administration and Department of Ayush celebrated the ninth International Day of Yoga Wednesday at the Rock Garden in Phase-III, Chandigarh. H.E. Sh. Banwarilal Purohit, Administrator, was the chief guest, and Gajendra Singh Shekhawat, Minister of Jal Shakti, Government of India, the guest of honour. Mayor, Anup Gupta, Deputy Commissioner, Secretary Health and other officers of the UT also participated in the programme. In this program around 100 BKs participated in yoga practice. Certificate of Appreciation was given to Brahma Kumaris by H.E. Sh. Banwari Lal Purohit, Hon’ble Governor Punjab & Administrator, UT Chandigarh.
Continue Reading

Brahmakumaris chandigarh

Chandigarh- Shiv Jayanti Flag Hoisting and Public Program

Published

on

By

Two grand programmes were organised on the occasion of Mahashivratri by Brahma Kumaris Chandigarh on Saturday, the 18th February 2023.

Flag Hoisting Ceremony in the morning. In this program around 100 BK teachers and 1000 BK brother sisters participated.

Guests on dais : Religious Representatives of different faiths.

Religious representatives (On Stage)

1) Gyani Jaswinder Singh- Head Granthi, Gurudwara Shri Guru Teg Bahadur Ji, Sector 34, Chandigarh

2) Mrs. Manjeet Kaur Sabharwal, Vice President, Gurudwara Shri Guru Teg Bahadur Ji

3) Prof. Anil Sarwal-Member, National Spiritual Assembly of Baha’i Faith of India

4) Father Bipin , Christ Church, Chandigarh

5) कारी शमशेर अली, Head, Jama Masjid

6) सिद्धांति महाराज, चैतन्य गौड़िया मठ

7) BK Uttra Didi -Director , Brahma Kumaris Chandigarh

8) BK Anita Didi -Senior Rajyoga Teacher, Chandigarh

9) BK Kavita Didi -Senior Rajyoga Teacher, Chandigarh

Public Event in the evening on the theme ” Magic of Inner Transformation”

In this program around 500 new souls received Baba’s message.

Around 100 Educators and Scholars including  Principals, Professors, Doctors, Teachers of Colleges, Schools, Blind Institute, SOREM (Society for Rehabilitation of Mentally Challenged) and some meritorious students were felicitated in this program.

Guests on dais :

1) Hon’ble Mr. Justice Arun Palli- Punjab & Haryana High Court, Chandigarh

2) Sh. Anup Gupta, Mayor Chandigarh

3) Sh. C. Sibin, IAS- Chief Electoral Officer, Punjab Govt.

4) BK Anita Didi

5) BK Uttra Didi

6) BK Arun Bhai

 

Continue Reading

Brahmakumaris Chandigarh